A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

देवोत्थान एकादशी पर कामां को कामवन बनाने का विधायक नौक्षम चौधरी से पुनः आग्रह

 

देवोत्थान एकादशी पर कामां को कामवन बनाने का विधायक नौक्षम चौधरी से पुनः आग्रह

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग 9783029649

Related Articles

कामां – देवोत्थान एकादशी के पावन अवसर पर तीर्थराज विमल कुंड स्थित जायन्ट्स ग्रुप ऑफ कामवन द्वारा निर्मित कामवन सेल्फी पॉइंट पर विधायक सुश्री नोक्षम चौधरी ने पहुंच कर सेल्फी ली। इस अवसर पर एक बार पुनः जायन्ट्स ग्रुप के यूनिट डायरेक्टर संजय जैन बड़जात्या द्वारा *कामां को कामवन* बनाने की मांग दोहराई गई।
जायन्ट्स ग्रुप कामवन के अध्यक्ष खेमराज खंडेलवाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से कामवन की जनता कामां के पौराणिक,धार्मिक व शास्त्रों में वर्णित नाम कामवन करने की मांग कर रही है इसी संदर्भ में जायन्ट्स ग्रुप कामवन द्वारा सेल्फी पॉइंट का निर्माण कर यह मांग पूर्व में भी उठायी गयी थी। समय समय पर अनेकों धार्मिक व सामाजिक संघठन भी पुरातन व वैभवशाली नाम की मांग उठा चुके हैं। स्वयं विधायक द्वारा विधानसभा में कामवन नाम करने की मांग की जा चुकी है। इस अवसर पर मुकुट बिहारी शर्मा,राजेश गुर्जर,विजय गुर्जर एडवोकेट,प्रभु पूर्व सरपंच,रामेश्वर गुर्जर कलावटा,अली हुसैन,शाकिर अली सहित अन्य गण मान्य महानुभाव उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!