A2Z सभी खबर सभी जिले की

मांडू में बनाया धूम धाम से ईद मिलादुन्नबी मांडू नगर में दिखा हिंदू मुस्लिम एकता का मिशाल इस मौके पर मस्जिदों में कुरआन की तिलावत हुई नात-ए-पैग़म्बर पढ़ी गई

मांडू में बनाया धूम धाम से ईद मिलादुन्नबी

मांडू नगर में दिखा हिंदू मुस्लिम एकता का मिशाल

इस मौके पर मस्जिदों में कुरआन की तिलावत हुई नात-ए-पैग़म्बर पढ़ी गई

राहुल सेन मांडव
मो 9669141814

Related Articles

मांडू न्यूज / ईद मिलादुन्नबी दुनिया भर के मुस्लिम समाज बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाते हैं. इस दिन को इस्लामी कैलेंडर में खास महत्व दिया गया है. इस्लामिक मान्यता के अनुसार पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश 12 रबी-उल-अव्वल को मक्का में हुई थी. इसी वजह से मुस्लिम समाज इसे हर साल इस दिन को मोहब्बत और अकीदत के साथ याद करते हैं. पैग़म्बर मोहम्मद साहब को रहमतुल्लिल आलमीन यानी पूरी कायनात के लिए रहमत कहा गया है. उनकी शिक्षाएं, इंसानियत, अमन और भाईचारे का पैग़ाम देती हैं.

ईद-ए-मिलाद जिसे मिलाद उन-नबी भी कहा जाता है. यह पर्व पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. यह पर्व मुस्लिम समाज के लिए केवल उत्सव ही नहीं, बल्कि प्रेम और शांति का दिन भी है. इस साल यह 5 सितंबर को मनाया गया, जो चांद दिखने पर निर्भर करता है.

नबी-ए-पाक की हदीसों को याद करने का दिन अफसर खान के द्वारा बताया गया हैं कि ईद मिलादुन्नबी पर सबसे पहले लोग अपने दिलों को मोहब्बत और शुक्र से भरते हैं. मस्जिदों में कुरआन की तिलावत की जाती है, नात-ए-पैग़म्बर पढ़ी जाती है और जुलूस निकाले जाते हैं. मोहल्लों और गलियों को हरे झंडों और रोशनियों से सजाया जाता है. बच्चे और बड़े सभी इस जश्न में शामिल होते हैं. इस दिन नबी-ए-पाक की हदीसों को याद किया जाता है ताकि लोग अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकें. गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाना और दान करना भी इस मौके का अहम हिस्सा है.

ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर मांडू नगर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस चल समारोह मस्जिद से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ । वार्ड क्रमांक 05 में शेख अजीज साहब के घर पर समाप्त हुआ जुलूस का स्वागत मांडू मुस्लिम समाज के साथ हिंदू समाज के द्वारा फल मिठाई शरबत चाय और कोल्ड ड्रिंक से सभी का स्वागत किया जुलूस में समाज के अफसर खान, शेखा शेख,शहजाद खान, युनुस खान, आशिक खान,आमिन खान, हमीद चाचा ,सादिक खान,साकीर खान ,शरीफ भाई ,नीरू खान, , इरफान खान, वसीम खान ,फारुख शाह , सामी शेख,जुनेद खान,आदि मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे

Back to top button
error: Content is protected !!