*पशु चुराने आए बदमाशों से छाता पुलिस/स्वाट टीम की मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली- दो बदमाशों ने किया सरेंडर–* थाना छाता क्षेत्र में शनिवार की देर रात पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली कि पशु चोर पालतू पशुओं को चुराने आए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वाट टीम पिल्होरा बंबा के पास पहुंची। जहां पुलिस की पशु चोरों से मुठभेड़ हो गई। पिल्होरा बंबा के पास पहुंचते ही पिकअप गाड़ी सवार पशु चोरों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें अशफाक पुत्र इदरीश निवासी छाता गोली लगने से घायल हो गया। अशफाक को घायल होते देख उसके साथी हरिशंकर और पुत्र कन्हैया लाल और अनिल पुत्र बलबीर ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने पशु चोरों से एक बोलेरो पिकअप 49 हज़ार नगद और दो तमंचा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल अशफाक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।