
छपरा सारण से डॉ देशराज बिक्रांत की रिपोर्ट
छपरा (सारण)। जिले के डेरनी थाना क्षेत्र स्थित खजौली गांव में रविवार को एक छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संजय सिंह के 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है। रौशन अपने पिता का इकलौता बेटा था और हाल ही में पढ़ाई कर रहा था। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
खेत में पड़ा मिला शव
रविवार दोपहर घर से निकले रौशन के देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। रात में गांव के लोगों के जरिए सूचना मिली कि एक शव खेत में पड़ा है। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि रौशन का शव मक्के के खेत में पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
हत्या कहीं और कर फेंका गया शव
परिजनों का कहना है कि जहां शव मिला वहां खून का कोई निशान नहीं था। इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और की गई और बाद में शव को खेत में लाकर फेंक दिया गया। मृतक के शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव पाए गए हैं।
प्रेम-प्रसंग में विवाद की एंगल पर जांच
प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद की बात सामने आई है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य ठिकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता से जांच जारी है और अन्य आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। युवक के जेब से मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ
घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर एसडीपीओ प्रितीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के पीछे की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगी।
पहले ही खो चूका था मां
परिजनों ने बताया कि रौशन की मां का निधन करीब 10 वर्ष पूर्व हो चुका था। वह अपने पिता संजय सिंह और बहन के साथ रह रहा था। संजय सिंह बीमा कंपनी में बतौर सलाहकार कार्यरत हैं।