

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले में खाद एवं उर्वरकों की कालाबाजारी तथा अमानक खाद बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी अनुविभागीय अधिकारी नियमित रूप से खाद एवं उर्वरक विक्रेताओं के संस्थानों का निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल कठोर कार्रवाई करें। उक्त निर्देशों के परिपालन में, अनुविभागीय अधिकारी नर्मदापुरम श्रीमती नीता कोरी के मार्गदर्शन में बुधवार को तहसीलदार ग्रामीण द्वारा ग्राम बांद्राभान-रायपुर में औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर खाद विक्रेता की दुकान पर निरीक्षण करने पर 78 बोरी यूरिया एवं 92 बोरी डीएपी खाद अधिक कीमत पर अवैध रूप से विक्रय करते हुए पाई गई। अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित विक्रेता की दुकान सील कर दी गई है।