
✳️विभिन्न ट्रेड में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई ह
नर्मदापुरम जिले के कक्षा आठवीं एवं कक्षा दसवीं पास छात्र-छात्राओं के लिए आईटीआई महाविद्यालय में विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आईटीआई महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को एक सुनहरा अवसर भी प्राप्त हो रहा है। प्रवेश प्रक्रिया 1 सितंबर से प्रारंभ हुई है जो 10 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान रिक्त सीटों पर विभिन्न कोर्स में विद्यार्थी अपनी योग्यता अनुसार प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निर्धारित की गई है। सभी सीटें अनारक्षित हैं। सभी वर्गों चाहे वह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से हो चाहे वह ओबीसी या सामान्य वर्ग के हो अथवा महिला या पुरुष हो सभी के लिए एडमिशन प्रक्रिया ओपन है।
आईटीआई महाविद्यालय नर्मदापुरम के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि संभागीय आईटीआई महाविद्यालय नर्मदापुरम में ड्राइवर कम मैकेनिक फैकल्टी की 12 सीट, ड्रोन टेक्नीशियन की 11, फैशन डिजाइनिंग की तीन, मोटर मैकेनिक की दो, टर्नर की एक, वेल्डर (एससीवीटी) की 9 और वेल्डर (एनसीवीटी) की 15 सीट रिक्त है। संभागीय आईटीआई महाविद्यालय नर्मदापुरम में कुल 53 सीट रिक्त है। छात्र-छात्राएं अपने पसंदीदा कोर्स के साथ एडमिशन ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए श्री बृजेश कुमार के मोबाइल नंबर 7898942352 पर संपर्क किया जा सकता है।
इसी तरह शासकीय आईटीआई महाविद्यालय पिपरिया में विभिन्न ट्रेड के लिए 74 सीट रिक्त है। इसमें जिम इलेक्ट्रिशियन की एक, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की 28, वेल्डर की 26, फूड बेवरिज की 19 सीट रिक्त है। आईटीआई महाविद्यालय पिपरिया में एडमिशन लेने के लिए श्री संत राम के मोबाइल नंबर 8349853904 पर संपर्क किया जा सकता है।
इसके साथ ही शासकीय आईटीआई महाविद्यालय सोहागपुर में 47 सीट विभिन्न कोर्स के रिक्त है। जिनमें कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की 11, मोटर मैकेनिक की 7, ट्रैक्टर मैकेनिक की 13, ड्राफ्ट्समैन सिविल की 16 सीट रिक्त है। आईटीआई महाविद्यालय में प्रवेश के लिए विस्तृत जानकारी के लिए श्री सुनील अहिरवार के मोबाइल नंबर 9424640145 पर संपर्क किया जा सकता हैं।
#narmadapuram Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh