A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशहडोल

श्रीराम फाइनेंस के प्रबंधक पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप

✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी

अनूपपुर। श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड, अनूपपुर के शाखा प्रबंधक रोहित द्विवेदी पर एक ग्राहक ने मारपीट, गाली-गलौज और बंधक बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित योगेश चंद्रा ने इस संबंध में एसडीओपी कोतमा और एसपी कार्यालय, अनूपपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
शिकायत के अनुसार, योगेश चंद्रा ने श्रीराम फाइनेंस से एक ट्रैक्टर फाइनेंस करवाया था, जिसे उन्होंने अपने मित्र नवीन पांडे को खेती के लिए दिया हुआ था। जब वह ट्रैक्टर की किस्तें नहीं चुका पा रहे थे, तो शाखा प्रबंधक रोहित द्विवेदी अपने कर्मचारियों के साथ ट्रैक्टर सीज करने के लिए नवीन पांडे के घर पहुंचे।
योगेश चंद्रा ने आरोप लगाया है कि उन्हें कॉल कर वहां बुलाया गया। जब वह मौके पर पहुंचे, तो शाखा प्रबंधक रोहित द्विवेदी, दुर्गेश साहू और उनके अन्य कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया। चंद्रा का कहना है कि जब उन्होंने बकाया राशि पूछी और उसे जमा करने की बात कही, तो आरोपियों ने किस्त लेने से इनकार कर दिया और ट्रैक्टर ले जाने की जिद करने लगे।
बंधक बनाकर मारपीट की कोशिश
शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों ने योगेश चंद्रा को जातिसूचक शब्द और मां-बहन की गंदी गंदी गालियां दीं। उन्होंने चंद्रा को चारों तरफ से घेरकर बंधक बना लिया और मारपीट करने पर उतारू हो गए। योगेश चंद्रा के मुताबिक, रोहित द्विवेदी ने उन्हें घर और पत्नी के गहने बेचकर तुरंत किस्त जमा करने को कहा।
योगेश चंद्रा ने बताया कि उन्हें रात 11:30 बजे तक बंधक बनाकर रखा गया था। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर ही उन्हें वहां से छोड़ा गया। इस घटना के बाद योगेश चंद्रा बहुत अपमानित महसूस कर रहे हैं और किसी तरह छिपकर पुलिस तक पहुंचे। उन्होंने एसपी कार्यालय में शिकायत कर रोहित द्विवेदी और उनके साथियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई और न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!