दौसाराजस्थान

हृदय धमनी रोग पर एकदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास

हमदर्द ड्रग लेबोरेटरीज लिमिटेड इंडिया मेडिसिन डिवीजन की तरफ से हृदय रोग पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार और कार्यशाला का आयोजन किया गया,  शकील अहमद ने वर्क शॉप में उपस्थित मुख्य अतिथि, डॉ शौकत अली अतिरिक्त निदेशक, सम्माननीय अतिथि, डॉ एमएम खिंची अतिरिक्त निदेशक, डॉक्टर सरफराज अहमद गेस्ट स्पीकर यूनिवर्सिटी कॉलेज का यूनानी टोंक डॉ फिरोज खान स्पीकर यूनिवर्सिटी कॉलेज फाइनली टोंक, डॉ महमूद सिद्दीकी उप निदेशक, डॉ विजय कुमार ड्रग इंस्पेक्टर, डॉ मोहम्मद अकरम नोडल अधिकारी, डॉ. ज़ुबाई अहमद मुख्य विपणन प्रबंधक हमदर्द, डिस्ट्रीब्यूटर्स, ……..और समस्त अतिथियों और प्रतिभागियों का अभिनंदन और स्वागत किया इस अवसर पर
देशभर से विशेषज्ञ जमा हुए
जिसमे हृदय के कोरोनरी धमनी पर होने वाले रोग के कारण और उपचार और उसके रोकथाम और बचाव पर चर्चा हुई .जिसमे विषय विशेषज्ञ यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनानी टोंक के प्रोफेसर डॉ.सरफराज अहमद ने ” कोरोनरी आर्टरी डिजीज” के विषय पर व्याख्यान दिया। डॉक्टर सरफराज बताया कि यूनानी चिकित्सा में धमनी रोग के उपचार में प्रयोग होने वाली औषधीयों पर व्यापक रोशनी डाली उन्होंने बताया की यूनानी चिकित्सा में इसके उपचार के लिए असर कारक औषधियां उपलब्ध हैं सेमिनार के मुख्य अतिथि डॉ.शौकत अली अतिरिक्त निदेशक यूनानी चिकित्सा विभाग रहे अपने उद्बोधन में हमदर्द औषधि प्रयोगशाला उन्नत तकनीक और हमदर्द द्वारा बनाई जा रही औद्योगियों की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि हमदर्द की औषधियां असर कारक एवं कीमत भी दूसरी दवाइयां को अपेक्षा के काम है
साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त यूनानी चिकित्सा का राज होगा और यूनानी चिकित्सा का भविष्य बहुत रोशन होगा।
विशिष्ट अतिथि डॉ.मनमोहन खिंची अतिरिक्त निदेशक ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म चिकित्सा सेवा है, चिकित्सक अपना धर्म निभाएं, अपने दायित्व का निर्वाहन करें और यूनानी चिकित्सा का ज्यादा से ज्यादा प्रचार  करें ताकि आम जन में यूनानी की प्रति विश्वास पैदा हो।
डॉक्टर फिरोज खान ने यूनानी चिकित्सा में इनोवेशन की विषय पर व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने बताया कि हमदर्द युनानी चिकित्सा में कई इनोवेशन कर रहा है और कई तरह की नई नई औषधीयों का निर्माण कर रहा है
वर्क शॉप के आयोजन समिति के अध्यक्ष जुबैर अहमद मुख्य विपणन प्रबंधक हमदर्द लेबोरेटरीज लिमिटेड ने हिरदाई
और मैस्टिक केली शुगर फ्री मेडिसिन……….. का परिचय दिया।
समारोह में लगभाग 200 चिकित्सकों और हमदर्द के डिस्ट्रीब्यूटर्स और डीलर्स ने भाग लिया। सेमिनार के समापन में ने भाग लेने वाले सभी मेहमानों और प्रतिनिधियों का दिल से आभार व्यक्त किया। सेमिनार में डॉक्टर जीशान अली डॉक्टर आसिफ डॉक्टर राहुल सैफी डॉक्टर जावेद इत्यादि डॉक्टर मौजूद रहे

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!