āhttp://मोहरसिंह नोहर,जिला,हनुमानगढ़,राजस्थान। महिला कांग्रेस संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाने के उद्देश्य से प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सारिका सिंह ने महिला मोर्चा जिला हनुमानगढ़ कार्यकारिणी घोषित की है । प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह ने नोहर शहर ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर श्रेया सिपानी को नियुक्त किया है । ज्ञात रहे की श्रेया सिपानी कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता है, इनकी नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने खुशी जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह का आभार व्यक्त किया है । कार्यकर्ताओ ने बताया कि इनकी नियुक्ति से संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी । नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष श्रेया सिपानी ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह, विधायक अमित चाचाण,जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी और महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सिलोचना बावरी का आभार व्यक्त किया है । नवनियुक्त शहर ब्लॉक अध्यक्ष श्रेया सिपानी ने बताया कि संगठन में उन्हें जो ज़िम्मेदारी दी है उसका कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन किया जाएगा।