
पांकी के अंचलाधिकारी जयकुमार राम का निधन हो गया। वे चेन्नई में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस। जयकुमार राम ने अपने प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान पांडू व मेदिनीनगर सदर प्रखंड पदाधिकारी के पद पर भी कार्य कर चुके थे। रांची कांके में अंचलाधिकारी रहते जमीन से संबंधित इनकी कुछ खामियां पकड़ी गई थी। जिसकी जांच ईडी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर किया जा रहा था।