
जयपुर ग्रामीण
कालाडेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का शव मिलने के कारण क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। नृसिंहपुरा ग्राम के पास नदी में सोमवार रात को एक युवक का शव पड़ा मिला जिसकी शिनाख्त नरेंद्र अटल उर्फ नन्छू पुत्र घासीराम निवासी नृसिंहपुरा के रूप में हुई।
कालाडेरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एफ एस एल टीम को बुलाया और साक्ष्य जुटाकर शव को चौमूं उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मृतक का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलवाने व विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर चौमूं तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर समझाइश कर उचित सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
साथ ही मृतक के भाई श्यामलाल ने कालाडेरा थाने में मामला दर्ज करवाया है कि उसके छोटे भाई नरेन्द्र उर्फ नन्छू को ग्राम सामोद निवासी बंसी सेठी, नृसिंहपुरा निवासी विकास, मुकेश व मूलचंद अपने साथ कार में लेकर आते और जबरन शराब पिलाई। बाद में चारों ने मिलकर धारदार हथियार से उसके भाई की हत्या कर दी। तथ्य छुपाने के लिए शव को नदी में फेंक कर भाग गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तर कर लिया है और पूछताछ जारी है ।