विदिशा कलेक्टर द्वारा छात्रावासी छात्रों से संवाद

छात्रावासी बच्चों से संवाद
—
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिले की छात्रावासों का सुचारू रूप से संचालन हो इसके लिए जिलाधिकारियों को छात्रावास की माॅनिटरिंग के दायित्व सौंपे है। जिलाधिकारियों के द्वारा छात्रावासो को गोद लेकर विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास व बुनियादी आवश्यकताओे की पूर्ति के संबंध में पहल करने के कार्य किए जा रहे है।
कलेक्टर श्री वैद्य ने बरईपुरा में स्थित जिला स्तरीय सीनियर बालक छात्रावास को गोद लिया है। यहां पचास सीटर बालक छात्रावास में आज स्वंय कलेक्टर अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों का हौसला अफजाई किया और विद्यार्थियों को पाठयुपुस्तको का वितरण किया साथ ही विद्यार्थियों के साथ सहभोज किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक श्रीमती पारूल जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरके ठाकुर, छात्रावास अधीक्षक श्रीमती राखी जैन समेत छात्रावासी विद्यार्थियों ने सहभोज में सहभागिता निभाई है।