
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर,नालछा में निकाली गई विशाल शोभायात्रा
अनेक स्थानों से पुष्पवर्षा कर यात्रा का किया गया स्वागत,झांकी में विराजित लड्डू गोपाल का किया पूजन,झूला भी झुलाया
राहुल सेन मांडव
मो 9669141814
नालछा न्यूज :- नालछा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर परंपरागत रूप से कृष्ण वंशज ग्वालवंशी (अहीर) परिवार के द्वारा नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। नगर के अति प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर (कुम्हार मंडी) से प्रातः10 बजे रिमझिम फुहारों के बीच प्रारंभ की गई शोभायात्रा में बैंड-बाजे और ढोल-तासो के साथ आकर्षक झांकी और बग्गी भी मोजूद थी झांकी में भगवान लड्डू गोपाल को विराजित किया गया था वही बग्गी में भगवान श्री कृष्ण का बाल्यकाल अवस्था का माखन खाते हुए अत्यंत मनमोहक चित्र स्थापित था। शोभायात्रा,ब्राह्मण मोहल्ला,ग्वाल मोहल्ला,सब्जी मंडी मार्ग,बस स्टेंड,चंद्रशेखर आजाद मार्ग,श्री राम बस्ती और गांव खुट व कुशवाह चौपाटी से होती हुई पुनः श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंची जहां तय समय दोपहर 12 बजे महाआरती की गई और माखन भोग,छप्पन भोग सहित फल व खीर प्रसादी का भोग लगाकर वितरण की गई और यात्रा को विराम दिया गया। शोभायात्रा का अनेक स्थानों और मंचो से सनातनी समाजजनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया वही बग्गी और झांकी में विराजित लड्डू गोपाल भगवान श्री कृष्ण का भी जगह जगह नगरवासियों द्वारा पूजन अर्चन कर झूला झुलाया गया । शोभायात्रा के दौरान वरिष्ठगण,युवा और मातृशक्ति सभी कृष्ण भक्ति में लीन होकर धार्मिक गीतो पर नाचते और झूमते रहे इस दौरान ग्वाल परिवार के पुरुष वर्ग और मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक,निर्वाचित जनप्रतिनिधि,विभिन्न संगठन के पदाधिकारीगण,पत्रकारगण,और सनातनी समाजजनो ने शोभायात्रा में शामिल होकर सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया शोभायात्रा में शामिल सभी सनातनी समाजजनों का ग्वाल परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया
एक जेसी वेशभूंसा और एक जेसी पगड़ी रही आकर्षण का केंद्र
ग्वालवंशी (अहीर) परिवार के सभी पुरुष वर्ग एक जेसी पीली वेशभूषा में नजर आए साथ ही पुरुष वर्ग के द्वारा एक जेसी पगड़ी भी धारण की गई थी वही महिला वर्ग में मातृशक्ति भी पीली वेशभूषा धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुई सभी की एक जेसी वेशभूषा और एक जेसी पगड़ी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही