
रोटरी क्लब ऑफ़ बालाघाट रॉयल ने वर्ष 2025-26 के लिए अपनी नई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की घोषणा की है। सेवा, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए समर्पित रोटरी क्लब ऑफ़ बालाघाट रॉयल ने गत दिनों एक मीटिंग के दौरान क्लब के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई। यह अवसर क्लब के लिए केवल नेतृत्व परिवर्तन का नहीं, बल्कि भविष्य के लिए नई ऊर्जा, नई सोच और नए सेवा प्रकल्पों की शुरुआत का प्रतीक भी है।
नए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में अध्यक्ष संदीप असाटी, सचिव आशीष साहू और राजेश गांधी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में पूर्व अध्यक्ष पुरषोत्तम चावला, उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, रवि सचदेव, संयुक्त सचिव धनेंद्र कुमार राहंगडाले, संतोष नाहर, सर्जेंट एट आर्म्स असीम प्रदीप पाठक, प्रकाश गुरनानी, क्लब मेंटर कमलजीत सिंघ छाबड़ा, क्लब लर्निंग फैसिलिट्रेटर बलजीत सिंघ छाबड़ा, क्लब फाउंडेशन चेयर राजेन्द्र सिंह छाबड़ा, फाउंडेशन को-चेयर जयेश भाई परमार, मेंबरशिप चेयर मुकुल राठौर, यंग लीडर कांटेक्ट सौरभ हरिनखेड़े, यश कारड़ा (को-चेयर), पब्लिक इमेज चेयर लखविंदर सिंघ भंगल, पब्लिक इमेज को-चेयर राहुल तुरकर, इंटरनेशनल सर्विस डायरेक्टर
हरजीत पालसिंघ राजपूत,को-डायरेक्टर गौरव कोचर, वोकेशनल सर्विस डायरेक्टर एड. विक्रम भूते, को-डायरेक्टर केशव परिहार, सर्विस प्रोजेक्ट चेयर नरेन्दर सिंघ छाबड़ा,
को-चेयर संजय बेदी, अशोक जैन
मेडिकल सर्विस डायरेक्टर डॉ. प्रदीप मेश्राम, को-डायरेक्टर बलविंदर पाल सिंघ राजपूत तथा मीडिया डायरेक्टर
राजा सोनी और अरविंद अग्निहोत्री
बनाए गए है।
रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप असाटी एवं सचिव आशीष साहू ने संयुक्त रूप से बताया कि रोटरी क्लब ऑफ़ बालाघाट रॉयल समाज सेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और युवा नेतृत्व जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य करता आ रहा है। नई कार्यकारिणी के नेतृत्व में क्लब आने वाले वर्ष में विशेष रूप से संकल्प के साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य जांच अभियान,गरीब विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सामग्री वितरण, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम, युवा नेतृत्व विकास कार्यशाला और स्वच्छता, रक्तदान और महिला स्वास्थ्य से संबंधित सामाजिक प्रकल्प के आयोजन करेगा। जिससे निश्चित ही समाज के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि क्लब का उद्देश्य ही ‘‘सेवा से समाज निर्माण’’ है और यह कार्यकारिणी इस संकल्प को पूर्ण निष्ठा के साथ आगे बढ़ाएगी।
क्लब अध्यक्ष संदीप असाटी, सचिव आशीष साहू एवं कोषाध्यक्ष राजेश गांधी ने सभी साथियों को नए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल होने पर शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि यह टीम आने वाले वर्ष में सेवा कार्यों की नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगी।