
रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा दौसा
खबर बांदीकुई से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस मार्ग को जोड़ने हेतु बांदीकुई-द्वारापुरा-श्यामसिंहपुरा के समीप प्रवेश/निकास (इंटरचेंज) की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलनेपर बांदीकुई जनसुनवाई केन्द्र पर आज क्षेत्रवासियों द्वारा हृदयपूर्वक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रवासियों के द्वारा इंटरचेंज के शीघ्र निर्माण हेतु निविदा (Tender) प्रक्रिया प्रारंभ कराने की मांग पर उन्हें आश्वस्त किया कि क्षेत्र की जनभावनाओं से सरकार को अवगत कराया जा चुका है और जल्द ही बांदीकुई से सीधे एक्सप्रेसवे पर आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।