
छपरा सारण से डॉ देशराज बिक्रांत की रिपोर्ट
छपरा, 15 अगस्त 2025 : स्वंत्रता दिवस 2025 के शुभ अवसर पर बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के माननीय मंत्री एवं सारण जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने राजेंद्र स्टेडियम, छपरा में ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर छपरा के माननीय विधायक, जिला परिषद अध्यक्षा, नगर निगम छपरा की महापौर, सारण प्रमंडल के आयुक्त, जिलाधिकारी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री श्री सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मृत चौकीदारों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। साथ ही, कर संग्रह में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यवसायियों को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों की देशभक्ति प्रस्तुतियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन, सामाजिक संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मंत्री का उद्धरण:
“स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों और देश के प्रति जिम्मेदारियों की याद दिलाने का दिन है। सारण की जनता का जो उत्साह और देशभक्ति मैंने यहां देखी है, वह प्रेरणादायक है।” — सुमित कुमार सिंह, प्रभारी मंत्री, सारण