
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ
जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में सीएमआर के संबंध में बैठक की गई जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कैमूर जिला अंतर्गत 80% सीएमआर गिर गया है अखलासपुर इसीयां जद्दुपुर मुजान चौरी मुखराओं मेढ़ कुढारी चेहरिया भगवानपुर भगवानपुर व्यापार मंडल दुलही बघीनी के अध्यक्ष प्रबंधकों को अविलंब सीएमआर में तेजी लाने का निर्देश दिया गया जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा पुनः 15 दिन बाद सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा की जाएगी इस मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी कैमूर सभी सहकारिता पदाधिकारी कैमूर जिला अंतर्गत सभी अध्यक्ष प्रबंधक उपस्थित थे