
कोरबा ; कटघोरा : कसनिया के पास तेज़ रफ्तार बाइक सवार विपरीत दिशा से आ रही माल वाहक आटो से जा भिड़ी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
कटघोरा थाना अंतर्गत यह घटना बताया जा रहा है कि बुधवार को शाम लगभग 5 -6 बजे कसनिया के पास ग्राम मल्दा निवासी मनीष चौहान व उसका साला संतोष चौहान चांपा जाने के लिए अपनी बाइक से निकले थे। कटघोरा के अहिरन नदी कसनिया के पास पहुंचे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही माल वाहक आटो से जा भिड़ें। घटना के वक्त बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और दोनों युवक आटो को देख अपना नियंत्रण खो बैठे और सीधे आटो से जा भिड़े। इस हादसे में दोनों ही युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना डायल 112 टीम व कटघोरा पुलिस को दी। स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने वैधानिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।