लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

खुरई| लोकसभा प्रत्याशी श्री गुड्डू राजा बुंदेला जी, जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री आनंद अहिरवार जी, बीना विधायक श्रीमति निर्मला सप्रे जी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी ओर वरिष्ठ नेताओं एवं सम्मानीय कार्यकर्ताओं के सुझाओ तथा प्रमुख मुद्दों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन खुरई के गढ़ोला नाका स्थित कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम का संचालन खुरई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एड. शाकिर खान ने किया। एड. शाकिर खान ने कहा 400 पर की बातें करने वाली भाजपा 40 के पर भी नहीं जा पाएगी जनता उनको इस चुनाव में करारा जवाब देगी और इनका घर पर बैठने का कार्य करेगी। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं मोर्चा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी नेताओं ओर कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव और प्रमुख मुद्दों को इस बैठक में रखा एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का विजय ध्वज फहराने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री हरविंदर सिंह चावला, आशु भाईजान, गिरीश पटेरिया, नारायण दरैया, रामस्वरूप समाधिया, राजेंद्र दुबे, इंद्रभूषण तिवारी, सुश्री रक्षा राजपूत, लक्ष्मीकान्त ताम्रकार, अंशुल परिहार, नवल सेन, घनश्याम साहू प्रतिपाल राजपूत, अरमान मलिक, देवेंद्र रघुवंशी, बादल सिंह ठाकुर शैलेंद्र रघुवंशी, अनरत सिंह ठाकुर, फूलसिंह सेन, पप्पू यादव, प्रेम सिंग ठाकुर, शेरसिंह लोधी, रामनिवास लोधी, निशांत रिछारिया, राकेश दुबे, शैलेंद्र बुंदेला, केवट अहिरवार, एड. चंद्रशेखर मेशन डीपी रैदास, विजय सोलंकी ओरण अहिरवार, विवेक लोधी, संदीप राजपूत, हरिसिंह नेता सुखलाल अहिरवार, गंगाबाई अहिरवार, इमरान खान, अजीम राईन, रामचरन अहिरवार, जितेन्द्र राजपूत, अरविंद राजपूत, सुरेन्द्र राजपूत, सोनू तिवारी, शंकर नेता, लक्ष्मण अहिरवार, कडोरी सौर, चन्द्रेश अहिरवार, बंशी चड़ार सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थिति थे।