
समीर वानखेड़े जिला प्रतिनिधि चंद्रपुर महाराष्ट्र:
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर तहसील में दिन भर गर्मी तथा उमस भरा वातावरण था इस बीच शाम 5:30 बजे अचानक आंधी तूफान के बीच जोरदार बारिश हुई । इस अचानक आई आंधी से कई छोटे मोटे दुकानदारों के समान उड़कर रास्तों पर बिखर गए कई घरों के तीन के शेड बड़े होडिंग और शहर के अनेक स्थानों पर पेड़ टूटकर रास्ते पर गिर गए जिससे पूरे शहर की बिजली आपूर्ति खंडित हो गई है । अचानक आए इस आंधी तूफान ने एक घंटे में जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है । पेपर मिल के न्यू कॉलोनी में सर्वाधिक पेड़ टूटकर कॉलोनी के क्वार्टर की छतों पर तथा रास्तों पर गिर गए है जिससे यह रहने वाले लोगों का बोहोत नुकसान हुआ है ।