
पीलीभीत। पहली पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा देकर केंद्र से निकली हाईस्कूल की छात्रा ने बृहस्पतिवार की दोपहर चीनी मिल गेट के सामने ट्रेन से कटकर जान दे दी। छात्रा ने ऐसा क्यों किया, परिजन यह नहीं बता पाए। वहीं पुलिस का मानना है कि छात्रा का पेपर खराब हो गया था।
थाना बिलसंडा के गांव मानुपर निवासी वेदराम ने बताया कि उनकी भतीजी मनोरमा (15) पुत्री महेंद्र पाल बीसलपुर के एसकेजेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। मनोरमा ने बृहस्पतिवार को सुबह की पाली में निशा गर्ल्स इंटर कॉलेज में परीक्षा दी। बाद में वह अपनी दो सहेलियों केे साथ चीनी मिल के पश्चिमी गेट के सामने से गुजरी रेलवे लाइन के पास पहुंच गई।
मनोरमा ने अपनी सहेलियों को कोई बात नहीं बताई और करीब 12 बजे शाहजहांपुर की ओर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन के आगे लेटकर जान दे दी। हादसे के बाद सहेलियां घबरा कर भाग गईं। ट्रेन भी रुक गई। किशोरी का शव ट्रेन में रखकर रेलवे स्टेशन लाया गया। जहां शव को उतारने के बाद ट्रेन पीलीभीत के लिए रवाना हो गई।
सूचना पर पुलिस रेलवे स्टेशन पर पहुंची। छात्रा के पास मिले कागजों के सहारे उसकी शिनाख्त की साथ ही परिवार वालों को सूचित किया। जानकारी मिलते ही परिवार वाले रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की, घर वालों ने इस संबंध में किसी जानकारी से इन्कार कर दिया।
पुलिस का मानना है कि छात्रा का पेपर खराब हो गया, इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। हादसे से मृतका के पिता महेंद्र पाल, माता गुड्डी देवी, चाचा वेदराम, भाई सूर्यांश, बहन वर्षा, अंशिका और बीना का रो-रोकर बुरा हाल है।