A2Z सभी खबर सभी जिले कीजैसलमेर

SBI बैंक पर मोदी सरकार के दबाव व मिलीभगत के विरोध में जैसलमेर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Mahendra singh chouhan

 

जैसलमेर कांग्रेस द्वारा इलेक्ट्रॉल बॉण्ड के तहत प्राप्त चंदे को सार्वजनिक करने के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में एसबीआई बैंक के द्वारा देरी से जारी करने की अपील को लेकर ज़िला मुख्यालय पर बीपी टैंक के सामने एसबीआई बैंक के आगे विरोध प्रदर्शन किया ।

विरोध प्रदर्शन के ज़िला संयोजक कमलेश छंगाणी ने बताया की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार जैसलमेर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा एसबीआई बैंक के आगे नारेबाज़ी कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।

Related Articles

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अंजना मेघवाल ने कहा कि इलेक्ट्रॉल बॉण्ड के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को देश में काले धन के विरोध में स्वागत योग्य कदम के तौर पर देखा गया पर केन्द्र सरकार एसबीआई बैंक पर दबाव बना रही है ताकी जो राजनैतिक चंदा दिया गया है उसमें दानदाताओं के नाम उजागर नहीं हो ताकि आगामी लोकसभा चुनावों में संभावित जोखिम न हो पर देश की जनता जाग चुकी है ,यह राजनैतिक दुरूपयोग स्वीकार नहीं करेगी ।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि देश के सबसे बड़े और पूर्णतः कम्प्यूटर पर आधारित सिस्टम वाले बैंक को जानकारी सार्वजनिक करने के लिये समय नहीं लगना चाहिए, पर स्पष्ट है भारतीय जनता पार्टी इस योजना की प्राथमिक लाभार्थी है तो सबसे पहले उन्हें यह जानकारी चुनाव आयोग व जनता के बीच सार्वजनिक करने के लिये 6 मार्च तक का समय दिया गया पर अपनी वित्तीय अनियमितताओं को छुपाने के लिए राष्ट्रीय संस्थानों के साथ सरकारी मशीनरी व एंजेसीयो के साथ छेडछाड कर व राजनैतिक दुरूपयोग कर एसबीआई को मजबूर कर दिया है की वो 30 जून तक यह जानकारी देने में असमर्थता जताये ,यह पूर्णतःया संदिग्ध है,कांग्रेस पार्टी देश भर में इसके लिये आगामी दिनों में सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी ।

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुमार खा कंधारी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मोहता, महामंत्री कमलेश छंगाणी, प्रधान प्रतिनिधि लखसिंह भाटी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य, हाजी छोटू खां कंधारी , पार्षद दुर्गेश आचार्य ,दिलीप सिंह बरमसर, अशोक बरासा,जैनाराम सत्याग्रही, पम्मूमलभार्गव, प्रदीप सिंह महेचा, नेमीचंद भार्गव, चन्द्र प्रकाश पुरोहित, चन्द्रभान सिंह तंवर,सवाई राम पातलिया,राणु गोयल, विरेन्द्र मेघवाल, रमेश भार्गव, जेतमाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!