
जैसलमेर कांग्रेस द्वारा इलेक्ट्रॉल बॉण्ड के तहत प्राप्त चंदे को सार्वजनिक करने के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में एसबीआई बैंक के द्वारा देरी से जारी करने की अपील को लेकर ज़िला मुख्यालय पर बीपी टैंक के सामने एसबीआई बैंक के आगे विरोध प्रदर्शन किया ।
विरोध प्रदर्शन के ज़िला संयोजक कमलेश छंगाणी ने बताया की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार जैसलमेर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा एसबीआई बैंक के आगे नारेबाज़ी कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अंजना मेघवाल ने कहा कि इलेक्ट्रॉल बॉण्ड के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को देश में काले धन के विरोध में स्वागत योग्य कदम के तौर पर देखा गया पर केन्द्र सरकार एसबीआई बैंक पर दबाव बना रही है ताकी जो राजनैतिक चंदा दिया गया है उसमें दानदाताओं के नाम उजागर नहीं हो ताकि आगामी लोकसभा चुनावों में संभावित जोखिम न हो पर देश की जनता जाग चुकी है ,यह राजनैतिक दुरूपयोग स्वीकार नहीं करेगी ।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि देश के सबसे बड़े और पूर्णतः कम्प्यूटर पर आधारित सिस्टम वाले बैंक को जानकारी सार्वजनिक करने के लिये समय नहीं लगना चाहिए, पर स्पष्ट है भारतीय जनता पार्टी इस योजना की प्राथमिक लाभार्थी है तो सबसे पहले उन्हें यह जानकारी चुनाव आयोग व जनता के बीच सार्वजनिक करने के लिये 6 मार्च तक का समय दिया गया पर अपनी वित्तीय अनियमितताओं को छुपाने के लिए राष्ट्रीय संस्थानों के साथ सरकारी मशीनरी व एंजेसीयो के साथ छेडछाड कर व राजनैतिक दुरूपयोग कर एसबीआई को मजबूर कर दिया है की वो 30 जून तक यह जानकारी देने में असमर्थता जताये ,यह पूर्णतःया संदिग्ध है,कांग्रेस पार्टी देश भर में इसके लिये आगामी दिनों में सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी ।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुमार खा कंधारी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मोहता, महामंत्री कमलेश छंगाणी, प्रधान प्रतिनिधि लखसिंह भाटी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य, हाजी छोटू खां कंधारी , पार्षद दुर्गेश आचार्य ,दिलीप सिंह बरमसर, अशोक बरासा,जैनाराम सत्याग्रही, पम्मूमलभार्गव, प्रदीप सिंह महेचा, नेमीचंद भार्गव, चन्द्र प्रकाश पुरोहित, चन्द्रभान सिंह तंवर,सवाई राम पातलिया,राणु गोयल, विरेन्द्र मेघवाल, रमेश भार्गव, जेतमाल सिंह आदि उपस्थित रहे।