
*3 मार्च से केंसिल रहेगी विंध्याचल एक्सप्रेस*
*नर्मदा एक्सप्रेस पहले से चल रही केंसिल*
🚂लोकप्रिय ट्रेनो से शुमार है यह यात्री गाड़ी
*अजब फरमान…*
भोपाल में निर्माण की पूरे ट्रेक के यात्रियों पर गिरायी गाज…
*यात्रियों की मांग….* पहले की तरह बीना-इटारसी तक चलाई जावे ट्रेन
*जनप्रतिनिधियों को दिखानी चाहिए सजगता*
🚂 डीआरएम को वापिस मिलना चाहिए वैकल्पिक स्टापेज के अधिकार
करेली। रेलवे प्रशासन द्वारा पश्चिम मध्य रेल के भोपाल स्टेशन पर पिट लाइन नंबर एक पर अनुरक्षण का कार्य कराया जाना है इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ियों का निरस्तीकरण आये दिन जारी है। रेलवे द्वारा निर्माण के नाम पर लगातार पूरे के पूरे रूट पर ट्रेन केंसिल की जा रही है जबकि फौरी राहत के लिये शार्ट रूट पर भी ट्रेन चलायी जा सकती है। जानकारी अनुसार 29 फरवरी व 1 मार्च से केंसिल होने वाली विध्यांचल एक्सप्रेस का परिचालन 2 दिन बढ़ा दिया गया है
अब *11271 इटारसी कटनी बीना भोपाल विंध्याचंल एक्सप्रेस 3 मार्च से 30 मार्च 24 तक एवं 11272 भोपाल बीना इटारसी विंध्याचंल एक्सप्रेस 4 मार्च 24 से 31 मार्च 24 तक केंसिल रहेगी।* 🚂नर्मदा एक्सप्रेस पहले से ही बंद चल रही है दिनांक 28 फरवरी 2024 से 11 मार्च 2024 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द है वही दिनांक 27 फरवरी 2024 से 10 मार्च 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
*वैकल्पिक व्यवस्था करे रेलवे*
नर्मदा एक्सप्रेस एवं विंध्याचंल एक्सप्रेस इटारसी जबलपुर रेलखंड की लोकप्रिय ट्रेनों में शुमार है अप डाउनर्स इसी से आते जाते है अनेक स्टेशनों पर फास्ट गाडियां धडधडाती निकलती है वैकल्पिक रूप से स्टापेज के अधिकार डीआरएम स्तर से हटाकर रेलवे बोर्ड ने खुद ले लिये है दिल्ली में बैठे अधिकारी स्थानीय समस्याओं से रूबरू नहीं रहते है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। आमजनों का जन जीवन ज्यादा प्रभावित ना हो रेलमंत्री को इस दिशा में सजगता दिखानी चाहिए।