
—
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य पदार्थो के सेम्पल लिये जा रहे है। गत दिवस मुंगावली में आशो माता किराना भंडार ईमली चौराहा मुंगावली से सरसों तेल, देसी घी, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर तथा मिर्च पाउडर का नमूना एवं महावीर आइसक्रीम बस स्टेण्ड मुंगावली से बादाम शेक तथा रबडी का नमूना जांच हेतु लिया जाकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया।चंदेरी में माही किराना स्टोर से सूजी, तुअर दाल, तेल, रविन्द्र किराना स्टोर से धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर,सुरेश कुमार सतीष कुमार किराना स्टोर से बेसन तथा सूजी का नमूना लिया जाकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया ।अशोकनगर में शांतिनगर चौधरी मैरिज गार्डन के सामने स्थित खाद्य प्रतिष्ठान विशाल नमकीन एंड स्वीट्स का निरीक्षण किया गया एवं संदेह के आधार पर मावा कतली, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, बेसन लड्डू, मिल्क केक तथा मीठा समोसा का नमूना लिया जाकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। खाद्य सामग्री निर्माण स्थल पर गंदगी पाये जाने पर नगरपालिका द्वारा ऑन स्पॉट 5000 रूपये का जुर्माना किया गया है।खाद्य प्रतिष्ठान में पाई गई कमियों को दूर करने हेतु सुधार सूचना पत्र दिया गया । दिये गये निर्देशों का पालन नही किये जाने पर अधिनियम के प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जायेगी
।