A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

निजी विमानन कंपनी की पहल से घरेलू उड़ान की जगी उम्मीद

कसया। कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से निजी विमानन कंपनी घरेलू उड़ान शुरू करने का प्रयास कर रही है। हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जेट विंग्स एयरलाइंस कुशीनगर एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान चलाने के लिए प्रयास कर रही है। यह एयरलाइंस रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित अन्य प्रमुख शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने का प्रयास कर रही है। अनुमोदन मिलते ही अपने प्लान को जारी कर उड़ान शुरू कर सकती हैं। इस प्रक्रिया में दो से तीन महीने लग सकते हैं।
एयरलाइन को अभी एक्शन प्लान और एयर क्राफ्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी को देना होगा। पास होने के बाद एक्शन प्लान के मुताबिक ही निर्णय लिया जाएगा। कंपनी की ओर की औपचारिक जायजा लिया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी जल्द यहां से उड़ान का शेड्यूल जारी कर सकती है। जेट विंग्स एयरलाइंस प्रमुख नगरों से उड़ान भरने की तैयारी कर रहा है। कंपनी की ओर से घरेलू हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की दिशा में पहल की जा रही है।
गुवाहाटी स्थित जेट विंग्स एयरवेज ने वेबसाइट पर बताया है कि उसे पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में 12 क्षेत्रों में उड़ान सेवा की मंजूरी मिल गई है। भारतीय विमानन क्षेत्र में नवीनतम प्रवेशकर्ता क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस)- उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत पाकयोंग, गुवाहटी, कूच बिहार, कुशीनगर, गया, बरेली, कानपुर और आगरा के हवाई अड्डों को जोड़ेगा। इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद लंका ने बताया कि सुनने में आ रहा है पर मेरे पास कोई लिखित सूचना अभी नहीं मिली हैं। एयरपोर्ट उड़ान कराने के लिए तैयार है। डीवीओआर लगने के बाद आईएलएस लगने का भी कार्य चल रहा है जो बहुत जल्द ही लग जाएगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!