
कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के कैलवारा फाटक में एक प्राइवेट स्कूल के संचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित अनिल गर्ग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संजू उर्फ राजेश बड़गैंया के खिलाफ धारा 294, 323, 506 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया है। स्कूल संचालक ने पुलिस थाने में की गई शिकायत में आरोपित किया है कि उसने संजू बड़गैया को 35 लाख रुपए दिए थे। जिसमें से 30 लाख रुपए वापस कर दिए गए। मंगलवार को स्कूल से घर लौटते समय आरोपी रास्ते में मिला तो उससे शेष पांच लाख रुपये मांगे। जिस पर आरोपी ने गालियां देते हुए लकड़ी के डंडा से मारपीट शुरू कर दी जिस पर वहां उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया। मारपीट में स्कूल संचालक के पैरों में चोटें आई हैं।