
परिजनों से हुआ विवाद और फिर टावर पर चढ़ा युवक
अलीगढ़ के गभाना के गांव पिपलोठ में शराब के नशे में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया । जिसे उतारने में पुलिस व ग्रामीणों को मशक्कत करनी पड़ी । भारत पुत्र पूरन सिंह परिजनों से नाराज होकर शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया । जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उसे उतारने का प्रयास शुरू हुआ । परंतु वह किसी की नहीं सुन रहा था । सूचना पर गभाना पुलिस , दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए । युवक को समझाने का प्रयास किया , लेकिन वह नहीं माना । कुछ देर बाद ग्रामीण और सिपाही टावर पर चढ़े और उसे समझाया । तब कहीं जाकर उसे उतारा जा सका । प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि युवक शराब के नशे में टावर पर चढ़ा था । जिसे सकुशल उतार लिया गया है ।