
न्यू ईरा एनजीओ द्वारा आदर्श ओल्ड ऐज होम में लगाया गया सेवा प्रोजेक्ट: रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ — न्यू ईरा एनजीओ पठानकोट द्वारा आदर्श ओल्ड ऐज होम झाकोलहड़ी में राशन सामग्री हेतु सेवा की गई। इस प्रोजेक्ट संबंधी जानकारी देते हुए संस्था के सीनियर चीफ़ एडवाइजर बलवान ठाकुर ने बताया कि एनजीओ द्वारा ओल्ड ऐज होम में रहने वाले बुजुर्ग लोगों के लिए राशन सामग्री इत्यादि की सेवा की गई। बलवान ठाकुर ने आगे बताया कि एनजीओ सदस्यों का यह
प्रयास रहता है है कि हर माह एक सेवा प्रोजेक्ट किया जाए और किसी न किसी माध्यम से लोगों की सेवा की जाए । एनजीओ सदस्यों द्वारा आदर्श ओल्ड ऐज होम की सुपरिटेंडेंट अंजलि शर्मा और स्टाफ का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर डॉ मीनाक्षी सल्होत्रा, एडवोकेट नीरज महाजन, शिखा पठानिया, समीर गुप्ता, विशाल महाजन, राजेश महाजन और हिमाचल प्रदेश से विशेष तौर पर कुलविंदर राजपूत, वीना देवी, अरनव भडवाल शामिल हुए।