
उमरिया जिले में दिनांंक 13/08/25 को हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला के अमर शहिद भगत सिंह स्टेडियम में तिरंगा लहराया गया जिसमें जिले के प्रमुख अधिकारी एस.डी.ओ, एस.डी.ओ.पी, सी.एम.ओ, डी.ई.ओ समस्त पुलिस बल एवं जिले के प्रमुख विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, कालरी विद्यालय, गर्ल्स उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय उत्क्रष्ट विद्यालय आदि शामिल थे ।
बता दें कि दिनांक 12/08/25 को जिला कलेक्टर एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जिला में रैली निकाली गयी थी । जिसमें शासन प्रशासन ने लोगो से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घर दूकानों संंस्था में तिरंगा फैराने को अपिल कि। माननीय कलेक्टर महोदय ने कहा हर घर तिरंगा अभियान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है ब्लकि देश के प्रति प्रेम और सम्मान का प्रतीक है। वही पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से अपिल कि की तिरंगा के साथ साथ देश की एकता और अखंडता की रक्षा में अपना योगदान दें। जिसके बाद जिले के सभी जगहों पर जनता द्वारा तिरंगा फहराया जा रहा है। एवं जिले के अमर शहीद भगत सिंह स्टेडियम में शासन प्रशासन एवं समस्त विद्यालयों के विद्यार्थी द्वारा तिरंगा को सम्मान पूर्वक लहराया एवं नारे लगाये गये । अनंत लकडा (अखंड भारत न्यूज)