A2Z सभी खबर सभी जिले की

कैमूर में सर्पदंश से युवक की मौत, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल

कैमूर में सर्पदंश से युवक की मौत, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल

अखंड भारत न्यूज संवादाता रूपेश कुमार दुबे 

 

Related Articles

जिले में सर्पदंश का शिकार हुए 36 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मंगलवार देर रात मौत हो गई। मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के कबार गांव निवासी स्वर्गीय राममूरत राम के पुत्र योगी राम के रूप में हुई है।

घटना स्थल पर पहुंचें जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल 

जानकारी के अनुसार, 6 अगस्त को योगी राम को एक जहरीले सांप ने काट लिया था। घटना के बाद परिजन तत्काल उसे भभुआ सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर लेकर गए, जहां कई दिनों तक उसका इलाज चला। इलाज कराने के बाद युवक मंगलवार को घर लौटा था, लेकिन देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे फिर से सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना पर भभुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया।

 

घटना की जानकारी मिलने पर जिला पार्षद लल्लू पटेल और नगर परिषद सभापति भभुआ विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि मृतक गरीब परिवार से था और मजदूरी कर अपने घर का खर्च चलाता था।

 

उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की कि मृतक के परिवार को तत्काल सरकारी मुआवजा दिया जाए और उसके बच्चों की पढ़ाई एवं पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाई जाए।

 

वहीं, मौके पर पहुंचे बेतरी पंचायत के मुखिया श्रवण पटेल ने मृतक की पत्नी को परिवार लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी।

Back to top button
error: Content is protected !!