A2Z सभी खबर सभी जिले की

सेमल्दा में मां रेवा घाट पर ध्वज स्थापना

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। जिला धार।। मां नर्मदा के पावन तट सेमल्दा में मां रेवा घाट के निर्माण का संकल्प कोटेश्वर नर्मदा बहुद्देशीय सेवा संस्थान एवं मां रेवा घाट निर्माण समिति के सदस्यों द्वारा विगत दिनों लिया गया था। रेवा घाट निर्माण के पूर्व समतलीकरण का कार्य प्रारंभ करना है।

Related Articles

इसी तारतम्य में श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर सेमल्दा में हनुमान चालीसा पाट करने के पश्चात ध्वज स्थापना हेतु जुलूस के रूप में बड़ी संख्या में माता बहने, नर्मदा भक्त ध्वज लेकर मां नर्मदा तट सेमल्दा पहुंचे, वहां अभिषेक नर्मदा आरती के पश्चात समतलीकरण में उपयोगी मशीनरी की पूजा की एवं मां रेवा मंदिर प्रांगण में विशाल ध्वजारोहण किया गया। यह हमें मा रेवा घाट के निर्माण का संकल्प याद दिलाता रहेगा। ध्वज स्थापना पंडित प्रवीण शर्मा (वराहनगर) बड़दा एवं श्री राम मंदिर करौली के पुजारी लोकेश मोयदे द्वारा संपन्न हुई।



पश्चात मां रेवा मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी नर्मदा भक्तों द्वारा एक बैठक प्रारंभ हुई इसमें विभिन्न नर्मदा भक्तों द्वारा पूर्व में जो दान राशि की घोषणा की गई थी (जो लगभग 10 लाख थी) उनके नाम का वाचन किया गया। वाचन के साथ ही दानदाताओं द्वारा दान देने की घोषणा प्रारंभ हुई। जिसमें लगभग 7 लाख के दान प्राप्त हुआ।

इसमें सर्वप्रथम 111000 की राशि प्रेमलाल मोतीलाल पाटीदार बागलिया मनावर द्वारा की गई। उन्होंने यह राशि अपनी पूजनीय माता शिवकोर बाई के नाम से दी गई। प्रवीण पलाश मनावर ने 17616 नगद दान में दी गई। श्री हरि हर घाट वराह नगर बड़ा बड़दा पंडित प्रवीण शर्मा द्वारा घोषित 11000 की दान राशि मां रेवा घाट समिति को प्रदान कर रहे थे। इसी दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि पंडित शर्मा जी द्वारा (वराहनगर) बड़दा में श्री हरिहर घाट के निर्माण का संकल्प लिया है। हरिहर घाट के लिए भी एक लाख 31 हजार रुपए की दानराशि की घोषणा की गई देवेन्द्र पाटीदार धुलसर द्वारा मां रेवा घाट के समतलीकरण के बारे में जानकारी दी। उपरोक्त समस्त कार्यक्रम का संचालन हरीश पाटीदार मनावर द्वारा किया गया। कोटेश्वर नर्मदा बहुउद्देशीय सेवा संस्थान के अध्यक्ष मोहन पाटीदार, राजपाल सिंह चौहान, मुकेश पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, रणवीर सिंह तोमर, नवीन कवटी, विजय मुकाती, गणेश सिंह तोमर, राजेन्द्र पटेल, कमल सिंह तोमर , नारायण सिंह तोमर, कृष्णपाल सिंह चौहान, सरदार सिंह मंडलोई ओर नर्मदा भक्त उपस्थित रहे। आभार गोपाल पाटीदार सिरसाला द्वारा व्यक्त किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!