
रसूलाबाद कानपुर देहात । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए जी एन इंटर कॉलेज के डायरेक्टर हाजी फैजान खान के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा नगर में निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में नगर के संभ्रांत जनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तिरंगा यात्रा को यादगार बना दिया।
इस यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे उनके चेहरों पर देश भक्ति का जुनून और जज्बा देखा गया ।वीर शहीदों को याद कर भारत माता के गगनभेदी जयकारों से रसूलाबाद गुंजायमान रहा ।छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति के नाटक खेले जाने से सड़को पर आने जाने वालो ने भी रुककर बच्चों की सराहना की जिसके कारण नगर चौराहा पर कौतूहल का माहौल बना रहा ।
तिरंगा यात्रा दौरान विद्यालय परिसर में कोतवाल हरमीत सिंह तहसीलदार संतोष कुमार का प्रबंध तंत्र द्वारा स्वागत किया गया ।
जीएन इंटर कालेज के डायरेक्टर हाजी फैजान खान ने बताया कि यह अभियान आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा है के साथ स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने और देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया ।
उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज जिसे तिरंगा के नाम से जाना जाता है जिसका ऐतिहासिक महत्व बहुत गहरा है क्यों कि यह भारत की स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष का प्रतीक है । हमारा तिरंगा हर भारत वासी की शान है ।
उन्होंने कहा कि इस तरह की यात्राएं राष्ट्रीय एकता और देश भक्ति को बढ़ावा देती है ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष मनोरमा शंखवार कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सपा नेता शरद द्विवेदी एहतिशाम खान सानू पठान सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे ।