
पोरसा। शिक्षा वह वस्तु है जिसका बटवारा नहीं होता, शिक्षा से जीवन का अंधकार मिटता है तथा उच्च पद प्राप्त कर घर का क्षेत्र का माता-पिता का नाम रोशन करता है, प्रत्येक छात्र जो अच्छे अंक लेकर आता है वह सम्मान का हकदार होता है। मेघावी छात्रों का सम्मान करने से उनका मनोबल आत्मबल बढ़ता है तथा वह ऊंचाइयों तक पहुंचता हैं नीलेश सिंह तोमर
P समाज सेवी राकेश सिंह तोमर के द्वारा क्षेत्र के अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 61 छात्र व छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन श्री नागाजी धर्मशाला पोरसा पर किया गया। जिसमें बतौर अतिथि नीलेश सिंह तोमर, सुरेंद्र बाबू शर्मा ,राजेंद्र सिंह तोमर, विक्रम सिंह सिकरवार, राघव सिंह परिहार, राम लखन शिवहरे,बड़े सिंह तोमर, नितेश सिंह तोमर, शैलेश सिंह तोमर, रोहित सिंह भदोरिया, मनोज पचौरी, अरविंद शर्मा , आदि बतौर अतिथि मौजूद थे, तथा सम्मान समारोह की का संचालन परशुराम शर्मा व के सी दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। बच्चों को आगे बढ़ाने की बारे में विस्तार से बताया गया। मेधावी छात्रों को शील्ड व मेडल तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया अतिथियों ने कहा की शिक्षा से ही जीवन है बिना शिक्षा के जीवन अंधकार मय होता है इसलिए प्रत्येक बच्चे को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए पढ़ाई से ही ऊंचाइयों तक पहुंचा जा सकता है।