A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

लोहरैया चौकी के पास धरना प्रदर्शन।

उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

संत कबीर नगर 
रिपोर्ट – अरविंद राजभर 

मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी को उदय चौधरी और ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन।

लोहरैया चौकी से बनकटा घाट बाया बंतवार जो कि संत कबीर नगर और गोरखपुर जनपद का प्रमुख संपर्क मार्ग है जो ग्राम सभा खजूर ,टिकरा, कोड़री, बंतवार, शाहपट्टी, भोजपट्टी, मैली, भरतपुरा ,बेलमा, बनकटा ,फुलुई ,सरायघाट आदि ग्राम सभा को जोड़ती है उक्त सड़क से तमाम सांवरिया स्कूल वाहन एवं मोटर साइकिल काफी संख्या में गुजरती हैं और अक्सर घटना दुर्घटना सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे के होने से होती रहती है तथा सड़क पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त है उक्त सड़क को भीड़ की स्थिति को देखते हुए दो लेन मार्ग चार पुलिया का नया निर्माण व गड्ढा मुक्त कराया जाना आवश्यक है कई बार शिकायत प्रार्थना पत्र दिए जाने से कोई सुनवाई न होने के कारण ग्रामीण और क्षेत्र के लोगों ने लोहरैया चौकी के पास किया धरना प्रदर्शन ।
उदय चौधरी उमेश राय ,धर्मपाल सिंह, श्री श्याम मौर्य, बलराम मौर्य, राघव दुबे, झिनकाई देवी, विद्रावती देवी और क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!