
रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास
अधिकारियों की अनदेखी का नतीजा, सड़क पर हो रहे गड्ढे में ट्रेक्टर की ट्रॉली पलटी, हादसा टला
दौसा।
जिले में बारिश जबरदस्त तरीके से हो रही है जिससे हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। इसी कड़ी में आज शहर में रात भर से पानी बरस रहा है। बारिश के कारण चारो तरफ पानी भरा हुआ है जो कि निकासी के रास्ते ना होने के कारण कॉलोनियों में काफ़ी मात्रा में भराव हो गया जिससे आम लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज जयपुर रोड़ बायपास चौराहे पर बारिश से सड़क पर पानी की निकासी न होने की वजह से पानी भर गया था जहां से रोड़ी से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी जो कि पानी भरे होने की वजह से सड़क पर पहले से हो रहे गड्ढे को चालक देख नहीं पाया और गड्ढे में ट्रॉली का टायर धंस जाने से ट्रॉली पलट गई जिससे रोड़ी सड़क पर फैल गई और आवागमन बाधित रहा। घटना के बाद चालक ने जेसीबी मशीन मंगवाकर बिखरी पड़ी रोड़ी को हटवाया। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बारिश के दिनों में आए दिन देखने को मिलती रहती है क्यों कि टूटी और उखड़ी हुई सड़को की तरफ अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं जाता जब कि इन अधिकारियों को दिन में कई बार इन्हीं मार्गों से गुजरते हुए देखा जा सकता है। जब जनता का आक्रोश ज्यादा होजाता है तो छोटा मोटा पैच वर्क करवाकर इति श्री कर देते है जो कुछ ही दिनों में उखड़ जाते हैं। पूरे शहर में आलम ये है कि हर तरफ सड़के खस्ता हाल में देखी जा सकती है और बारिश में तो भगवान भरोसे ही होती हैं।