दौसाराजस्थान

सिद्धिविनायक गणेश मंदिर समिति एवं सब्जी मंडी द्वारा लोहागल कुंड से जल लेकर आए कांवड़ियों का किया भव्य स्वागत, किया गणेश जी का जलाभिषेक

रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास
दौसा।
आज सब्जी मंडी अध्यक्ष राजू सैनी एवं श्री सिद्धिविनायक समिति दौसा के तत्वाधान में लोहार गर जो की दौसा से 170 किलोमीटर दूरी पर सीकर जिले में बहुत ही प्राकृतिक अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ रमणीक स्थान है । सिद्धिविनायक गणेश मंदिर समिति के राजेश पारीक ने बताया कि वहां एक कुंड है जिसमें पांडुओ के समय उसमें हथियार डाले गए थे जो गल गए थे इसी वजह से लोहागल नाम से ये स्थान जाना जाता है। कुंड का पवित्र जल लाकर डाक कावड के माध्यम से श्री सिद्धिविनायक गणेश जी महाराज सब्जी मंडी दौसा का जलाभिषेक किया गया एवं सभी कांवड़ियों का सिद्धिविनायक गणेश मंदिर समिति द्वारा भव्य स्वागत कर कावड़ियों और सब्जी मंडी सदस्यों को पंगत प्रसादी कराई गई।

Back to top button
error: Content is protected !!