कोटा शहर के मध्य में स्थित स्वर्ण रजत मार्केट में फागॊं उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, फागॊं उत्सव से पूर्व व्यापारी गणों ने अपने प्रतिष्ठानॊ का अवकाश रख, स्वर्ण रजत मार्केट के गेट नंबर वन पर व्यापारी गण तथा मार्केट के मुनीमों एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी, स्वर्ण रजत मार्केट के अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि इस बार होलिका का दहण रविवार को होने के कारण एक दिन पहले ही मार्केट में व्यापारी गण व मुनीम की होली मनाई गई सराफा बाजार में फाग उत्सव परंपरागत उत्सव के रूप में मनाया जाता है