Uncategorizedकोटाराजस्थान

26 को अमृत स्टेशन बूंदी व झालावाड़ का शिलान्यास

वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Kota/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को अमृत भारत स्टेशन योजना में 550 से अधिक स्टेशनों का पुनविकास एवं 1500 रेल फलाईओवर अडरपास  वर्चुअल शीलान्यास व शुभारंभ लोकार्पण करेंगे,  इसमें कोटा रेल मंडल बूंदी एवं झालावाड़ सिटी स्टेशन सहित 12 आरओबी, आरयुबी व सब वे  शामिल है सीनियर डीवीएम रोहित मालवीय ने बताया कि  रेल मंडल में कोटा स्टेशन का 207.63  करोड़ एवं डकनिया तालाब का 11.18 करोड़ के लागत से वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भवानी मंडी, बारॉ,  झालावाड़ सिटी, छाबड़ा , चौमहला, श्यामगढ़, मांडलगढ़, भरतपुर, बयाना, महावीर जी, हिंडौन सिटी  बूंदी, विक्रमगढ़, आलोट एवं गरोठ 17 स्टेशनों को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है इसके तहत 265. 85 करोड़ के पुनविकास किया जा रहा है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!