
रायबरेली -जेठ बरगदाही अमावस्या पर हिन्दू सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु के लिए वटवृक्ष की पूजा अर्चना कर सदा सुहागिन बने रहने का आशीर्वाद मांगा। जिले के विभिन्न स्थानों में जहां वटवृक्ष पूजा स्थल थे ,पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही भीड़ लगी हुई थी। हिन्दू धर्म शास्त्रों में मान्यता है कि वटवृक्ष की पूजा अर्चना से ही सती सावित्री ने अपने पति को यमराज के चंगुल से मुक्त कराकर सदा सुहागिन बने रहने का आशीर्वाद प्राप्त किया। आधुनिक युग तकनीकी डिजिटल युग होने के बावजूद हिंदू समाज की महिलाएं हिन्दू मान्यताओं का अनुसरण करते हुए निरंतर इस व्रत को करती चली आ रही है।