
Aligadhnews डीईओ द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया
अलीगढ़ 21 जुलाई 2025 भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन द्वारा ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा, संरचना और ईवीएम की स्थिति का गहन परीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि वेयरहाउस में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट मशीनें सुरक्षित रूप से संग्रहित हैं।
प्रक्रिया के दौरान वेयरहाउस की सील को सभी दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया और निरीक्षण उपरांत पुनः विधिवत रूप से सील कर दिया गया। वेयरहाउस निरीक्षण के समय भाजपा से उदयवीर सिंह लोधी, सुभाष गुप्ता, बसपा से अशोक सिंह, सपा से मोहम्मद शाकिर, कांग्रेस से नदीम गफ़ूर उपस्थित रहे।