
*जेल में रोपे पौधे, पर्यावरण संरक्षण को किया जागरूक*
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिला कारागार में पौधारोपण के साथ ही बंदियों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया।जेल अधीक्षक अंशुमान गर्ग ने बताया कि कारागार परिसर में नीम, आम, अमरूद, कटहल, अनार और नींबू आदि के 55 पौधे रोपे गए। पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सभी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं, क्योंकि हमारी पिछली पीढि़यों ने इन संसाधनों की रक्षा की। हमें पिछली पीढ़ी से प्रेरणा लेते हुए आने वाली पीढि़यों के लिए संसाधन जुटाना चाहिए।इस मौके पर जेल की महिला बंदियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया।जेलर गिरजा शंकर यादव ने कहा कि कारागार में बंद विचाराधीन व सजायाफ्ता कैदी पर्यावरण संरक्षण के कार्य से जुड़कर खुश हैं। उन्होंने कहा कि जेल परिसर व आसपास के क्षेत्र में लगाए गए पौधों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी हमारी है। पौधे जब पेड़ बनकर हमारे सामने होंगे तब उनसे हमें कितना लाभ पहुंचेगा