
रिपोर्ट:आरिफ खान आगर मालवा
श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को आगर मालवा में एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पुरानी कृषि उपज मंडी से आरंभ होकर बाबा बैजनाथ धाम मंदिर पहुंची जहां बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक किया गया।
आगर मालवा से विधायक मधु गहलोत के नेतृत्व मे निकाली गई कलश यात्रा में लगभग दस हजार महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा व सिर पर कलश धारण किए हुए शामिल हुई। पुरानी कृषि उपज मंडी से सुबह 11:00 बजे शुरू हुई कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग पुराना अस्पताल, चौराहा सती रोड, सराफा बाजार, गोपाल मंदिर, नाना बाजार छावनी नाका, होते हुए बाबा बैजनाथ धाम मंदिर पहुंची, जहां बाबा का जलाभिषेक किया गया।
यात्रा में विधायक मधु गहलोत व नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश जैन पटेल भक्ति गीतों पर नाचते थिरकते नजर आए, नगरवासियों द्वारा यात्रा का जगह-जगह स्वागत मंच बनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। का यात्रा में मुख्यमंत्री मोहन यादव के बड़े भाई नारायण सिंह यादव भी शामिल हुए।