सपा प्रमुख अखिलेश ने डीपी यादव के निधन पर जताया शोक, भेजा शोक संदेश
मुरादाबाद के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ने खुद को गोली मारकर कर ली थी आत्महत्या


मुरादाबाद, यूपी
समाजवादी पार्टी मुरादाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रदेश सचिव धर्मपाल सिंह यादव उर्फ डीपी यादव के द्वारा अज्ञात कारणों के चलते डिप्रेशन में आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या किए जाने के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए डीपी यादव बेटे को अपना शोक संदेश भेजा है।

बता दें की समाजवादी पार्टी मुरादाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने शनिवार को अपने बुद्धि बिहार मुरादाबाद स्थित आवास पर अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों ने गमगीन माहौल में डीपी यादव के शव अंतिम संस्कार कर दिया था।
डीपी यादव के निधन की खबर जब प्रदेश मुख्यालय लखनऊ पहुंची तो समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी इसे लेकर शोक व्यक्त किया। वहीं दूसरी ओर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी डीपी यादव के निधन पर गहरा अशोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने की भी ईश्वर से कामना की है, अखिलेश यादव की ओर से डीपी यादव के पुत्र अंकित यादव को एक शोक संदेश भी भेजा है, जिसमें अखिलेश यादव ने डीपी यादव के निधन को समाजवादी पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।