प्रतिबन्धित नशीली दवा के साथ 01 व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना सिद्धार्थनगर पुलिस को मिली सफलता, अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

सिद्धार्थनगर. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में मादक पदार्थो की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में थाना सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण को झंडे नगर बाईपास के पास से 14 पत्तों में कुल 112 कैप्सूल (स्पास्मो प्रोक्सिवोन प्लस व प्राक्सीको स्पास वजन 62.72 ग्राम ) नसीली प्रतिबन्धित दवा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 36/2024 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त सफीक पुत्र मनउवर निवासी हामिदनगर पुरानी नौगढ़ थाना व जनपद सिद्धार्थनगर का निवासी है। अभियुक्त के पास से 14 पत्तों में कुल 112 कैप्सूल नशीली प्रतिबन्धित दवा स्पासमो प्राक्सीवन प्लस वजन 62.72 ग्राम बरामद हुये। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। 323/2022 धारा 323/504/506/452 भादवि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर व मु0अ0सं0 036/2024 धारा 8/21/23 एनडीपीएस अधिनियम थाना व जनपद सिद्धार्थनगर में पहले से ही चल रहा था फरार। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 अनूप कुमार मिश्र प्रभारी चौकी नौगढ़, हे0कां0 दिनेश कुमार यादव, कां0 शशि कुमार राम रहे।