
अखण्ड भारत न्यूज लखीमपुर खीरी
सतेन्द्र कुमार राठौर
भाजपा विधायक ने मृतक की पत्नी को दिए पच्चीस हजार
निराश्रित परिवार की बिटिया के हाथ पीले करने की ली जिम्मेदारी
बांकेगंज ब्लॉक के बरौंछा गांव से बाहर मजदूरी करने गए भगीरथ विश्वकर्मा पुत्र रामचंद्र विश्वकर्मा की मशीन से कटकर हुई मौत, और जवान बेटे की मौत से सदमे मे डूबा परिवार, सूचना मिलते ही मृतक के परिवार से मिले भाजपा विधायक परिवार के हालत देखते हुए विधायक रोमी साहनी ने पचीस हजार रूपए की सहायता दी और साथ ही आने वाली नवम्बर की तय तेइस तारीख को होने वाले विवाह की समस्या को समझते हुए बेटी रोहिना के हाथ पीले करने की भी जिम्मेदारी ली
निराश्रित बेटी के विवाह की जिम्मेदारी भाजपा विधायक रोमी साहनी के लिए कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी कई बेटियों के हाथ पीले कर पिता की जिम्मेदारी उठाई है।