
खुलेआम बिक रहा है चिप्पड़ गांजा
बहराइच lo
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
जनपद बहराइच थाना खैरी घाट क्षेत्र अंतर्गत लीला पुरवा चौराहा अवैध गांजे चप्पल का काला कारोबार खुलेआम किया जा रहा है जहां सुर्खियों में बनी है पुलिस अधीक्षक महोदया अवैध नशे कारोबारी पर कारवाई की फ़ोटो रोज़ वॉयरल हो रही है
वहीं कुछ दबंग लोग खुलेआम अवैध नशे का कारोबार कर रहे हैं जहा उत्तर प्रदेश सरकार नशा जेड मुक्त अभियान चला रही हैं वही कुछ नशे के कारोबारी अपनी जेब भरने के लिए लोगो की जिंदगी को कर रहे बर्बाद सिक्को की चन्द खनक ने इनकी आंखे बंद कर युवा पीढ़ी की नसल को बर्बाद कर दिया है*।
पुलिस की नाक के नीचे हो रहा गांजे चिप्पड़ बिक रहा है पुलीस बनी है अनजान
जहा ADG गोरखपुर ने बहराइच जनपद के दौरे पर कड़ी हिदाद दी थी की अवैध नशे के कारोबारी जेल की सलखो के पीछे हो गै
लेकिन जनपद में इसके उलट कार्य हो रहा है आखिरकार इस पर किसका है हाथ क्या ऐसे नशे के कारोबारी के ऊपर कोई होगी कार्रवाई किसी प्रकार खुलेआम भेजते रहेंगे नसे गांजा चिप्पड़ क्या खबर वायरल होने के बाद कोई कार्रवाई होगी जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
सरोज अवस्थी पत्रकार सरवन अवस्थी जो की नाजायज फायदा उठाते हुए क्षेत्र में अवैध गांजे चिप्पड़ का कारोबार करते हैं और लोगों को धमकी देते हुए सारे भाई और आप मिलकर अवैध गांजे चिप्पड़ का कारोबार करते हैं खुलेआम