
नीमच | बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले झांझरवाडा में सुबह एक मजदुर को करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह मजदूर नारू मीणा जब निर्माणाधीन मकान की छत और दीवार की तराई कर रहा था। इस दौरान मकान की छत के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाइटेंशन लाइन के सम्पर्क में युवक आ गया। जिससे युवा मजदूर नारू गम्भीर रूप से घायल हो गया। तुरंत उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने नारू को मृत घोषित कर दिया। मृत युवक नारू पिता रखमा उम्र 29 वर्ष जाति मीणा निवासी सांगेसरा तहसील बांजना, जिला रतलाम का रहने वाला था। यहां मजदूरी का काम करता था। वही मृतक के शव को नीमच जिला चिकित्सालय में रखा गया है। जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।