भाजपा विधायक ने मृतक की पत्नी को दिये 25000 हजार

बेटी की शादी की भी ली जिम्मेदारी

अखण्ड भारत न्यूज लखीमपुर खीरी

सतेन्द्र कुमार राठौर

भाजपा विधायक ने मृतक की पत्नी को दिए पच्चीस हजार

निराश्रित परिवार की बिटिया के हाथ पीले करने की ली जिम्मेदारी

 

बांकेगंज ब्लॉक के बरौंछा गांव से बाहर मजदूरी करने गए भगीरथ विश्वकर्मा पुत्र रामचंद्र विश्वकर्मा की मशीन से कटकर हुई मौत, और जवान बेटे की मौत से सदमे मे डूबा परिवार, सूचना मिलते ही मृतक के परिवार से मिले भाजपा विधायक परिवार के हालत देखते हुए विधायक रोमी साहनी ने पचीस हजार रूपए की सहायता दी और साथ ही  आने वाली नवम्बर की तय तेइस तारीख को होने वाले  विवाह की समस्या को समझते हुए बेटी रोहिना के हाथ पीले करने की भी जिम्मेदारी ली

 

निराश्रित बेटी के विवाह की जिम्मेदारी भाजपा विधायक रोमी साहनी के लिए कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी कई बेटियों के हाथ पीले कर पिता की जिम्मेदारी उठाई है।

 

Exit mobile version