
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले के कामा क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध कामेश्वर मंदिर में आज श्रावण मास के पहले दिन महादेव जी के श्रृंगार दर्शन बड़े ही मनमोहक हुए ! भोले के श्रृंगार होते ही बम बम हर हर जय भोले की आदि जयकारों से काम्यवन धाम गुंजायमान हो गया ! कामेश्वर मंदिर के पंडा पुरुषोत्तम ने बताया कि कामेश्वर महादेव मंदिर में बाबा का श्रृंगार प्रतिदिन अलग अलग होगा ! बड़ी संख्या में आज भक्तों ने उपवास रखना शुरू कर दिया है !