A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

एक ही सड़क पर नाम परिवर्तित कर दो बार हुआ भुगतान

देवरिया

तरकुलवा ब्लॉक के ग्राम नरायनपुर में स्थित एक ही सड़क का नाम बदल कर दो ग्राम पंचायतों द्वारा मनरेगा योजना के तहत भुगतान करा लेने के मामले बीडीओ अरुण कुमार द्विवेदी ने तीन सदस्यों की जांच टीम गठित की है। जांच टीम को तीन कार्य दिवस में प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

कार्यालय खंड विकास अधिकारी के पत्रांक 21/ मनरेगा-सेल/2024-25 / दिनांक- 16-04-24 के द्वारा बीडीओ ने दैनिक समाचार पत्र ”अमर उजाला” के 16 अप्रैल 2024 के अंक में प्रकाशित खबर ”नाम बदलकर एक ही सड़क का दो बार भुगतान” का हवाला देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत नरायनपुर मेन सड़क से सेमरी रजवाहा तक सड़क एवं हंसराज गोंड के खेत से सेमरी रजवाहा तक मिट्टी कार्य का भुगतान किया गया है, जो एक ही कार्य है। उक्त शिकायत की भौतिक एवं अभिलेखीय जांच टीम सवि अधिकारी कृषि मदन यादव, सवि अधिकारी कृषि रक्षा व अवर अभियंता ग्राअवि की तीन सदस्यों की टीम गठित की है।

 

Related Articles

उन्होंने तकनीकी सहायक, सचिव व ग्राम प्रधान को जांच के समय उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए आदेश की प्रति को मुख्य विकास अधिकारी व उपायुक्त श्रम रोजगार को प्रेषित किया है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!